बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने भारत पर कसा तंज, टीम इंडिया और BCCI पर लगाया ये गंभीर आरोप

 भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के नाम से खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) ने इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेला. भारतीय टीम के लिए ये दौरा एक तैयारी की तरह था. हालांकि टीम इंडिया (Team India) के अधिकतर खिलाड़ी इस दौरे पर फ्लॉप रहे. भारतीय टीम के लिए ये दौरान तैयारी से ज्यादा विवाद की वजह से चर्चा में रहा.

इस टेस्ट मैच के पहले टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों और अंपायर्स के बीच विवाद हुआ था, इस विवाद की वजह नई गेंद को बदलने को लेकर था. दरअसल पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और अंपायर्स के बीच विवाद हुआ था. अंपायर्स ने चौथे दिन गेंद बदलने का फैसला किया, लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इसका विरोध किया. हालांकि अंत में गेंद बदला गया.

ईशान किशन को अंपायर्स ने दी धमकी

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से अंपायर्स ने कहा कि हमे आपकी वजह से गेंद बदलना पड़ रहा है, आप जिस तरह की हरकत कर रहे हैं उसके बाद आप पर एक्शन भी लिया जा सकता है, लेकिन बाद में गेंद बदली गई और ईशान किशन के न चाहते हुए भी भारतीय टीम को नई गेंद दी गई. हालांकि बाद में ईशान किशन पर कोई एक्शन नही लिया गया.

हालांकि बाद में अंपायर्स ने कहा कि सर्व सहमती से गेंद बदली गई है, लेकिन भारतीय टीम अंपायर्स के इस फैसले से बेहद नाराज थी, यही वजह रहा कि टीम इंडिया (Team India) की अंपायर्स से लंबी बहस देखी गई, जो बाद में काफी चर्चा का विषय रहा. कई लोगों का मानना था कि टीम इंडिया के साथ इस मैच में कई तरह का भेदभाव किया गया.

ईशान किशन की अंपायर शॉन क्रेग से काफी लंबी बहस हुई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, “ये बताता है कि भारत कितना ताकतवर है और वो कितना मजबूत है. इनमें से कई अंपायर आईपीएल में जाना चाहते हैं.”

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस का अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना था कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बॉल टेम्परिंग के आरोप में सजा मिलनी चाहिए थी, लेकिन अंपायर्स ने ऐसा नही किया, क्योंकि वो भारत (Team India) से डरते हैं और आईपीएल में अंपायरिंग करने के लिए वो भारत का पक्ष लेते हैं.

कैंडिस से पहले उनके पति डेविड वॉर्नर ने भी ईशान किशन को कड़ी सजा देने की गुहार लगाई थी और कहा था कि “आखिरी फैसला सीए को लेना है. मुझे लगता है कि उन्होंने ये मामला जितनी जल्दी हो सकता था दबा दिया, क्योंकि भारत यहां आ रहा है.”

0/Post a Comment/Comments