ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का ओपनर हुआ फाइनल, रोहित शर्मा नहीं, BCCI का दामाद करेगा ओपनिंग

 


Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जल्द ही शुरू होने वाली है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। मगर इसी बीच भारतीय खेमे (Team India) से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों ने पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर एक अन्य खिलाड़ी को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए भेजा जाएगा।

यह खिलाड़ी करेगा ओपन

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इससे भारत (Team India) को दोहरा झटका लगा है। भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई को कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज दोनों का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। मगर इसी बीच सामने आई मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार हो सकते हैं। यही वजह है कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने के लिए भी कहा गया है।

खराब फॉर्म के बावजूद मौका

आपको बता दें कि 32 साल के केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने बंगलदेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा नहीं किया। वहीं, मेलबर्न में खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट में भी वे बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। हालांकि, रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के एक और दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन भी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अनुभवहीन अभिमन्यु के स्थान पर राहुल को मौका देना बेहतर समझेंगे।

महत्वपूर्ण है सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत (Team India) की यह अंतिम टेस्ट सीरीज है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3 – 0 से मिली हार के बाद अंक तालिका में टीम इंडिया की हालत काफी ख़राब हो गई है। अब अगर उन्हें बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए बिना फाइनल में पहुंचना है, तो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4 – 0 से हराना होगा।

0/Post a Comment/Comments