बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) की तैयारी शुरू कर दी है। जहाँ पर मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलने वाले हैं। जिसके कारण ही अब उनके उत्तराधिकारी के बारें में भी बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने सोचना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उस खिलाड़ी का नाम अब फाइनल भी कर लिया है, जिसे वो जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं।
World Cup 2027 के लिए मिल गया Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल सकते हैं। अब ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए सलामी बल्लेबाजी में तो कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, लेकिन कप्तानी में कौन उनका उत्तराधिकारी होगा इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल 2 नाम फाइनल कर लिया है। जिसमें आईपीएल विनर कप्तान का नाम भी फाइनल है। लिस्ट में पहला नाम शुभमन गिल का नजर आ रहा है। जिन्हें बीसीसीआई ने वनडे क्रिकेट में फिलहाल उपकप्तान बनाया हुआ है।
गिल फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम (Gujarat Titans) की कप्तानी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही वो रेस में फिलहाल नजर आ रहे हैं। हालांकि उसके लिए उन्हें इंग्लैंड के सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में रन बनाना पड़ेगा। अगर वो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके पास आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) में कप्तानी करने का पूरा चांस होगा।
लिस्ट में पहले नंबर पर हैं श्रेयस अय्यर
बतौर कप्तान 2 बार फाइनल खेलने वाले और 1 बार ट्रॉफी जीतने वाले श्रेयस अय्यर फिलहाल रेस में सबसे आगे हैं। जिन्होंने खुद को कप्तान के तौर पर कई बार साबित किया है। इसके अलावा वो अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी करने वाले हैं। श्रेय्यर की जगह वनडे टीम में नंबर 4 पर फिक्स है।
जिसके कारण ही वो आसानी से चयनकर्ता के पसंदीदा बन सकते हैं। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर आसानी से सीनियर प्लेयर्स और युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठा सकते हैं। इस खासियत के कारण ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के कप्तान होने वाले हैं।
Post a Comment