Navjot Singh Sidhu: कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों नेटफ्लिक्स पर खूब धमाल मचा रहा है। इस शो को कपिल शर्मा होस्ट कर रहे हैं और इस शो की जज अर्चना पूरन सिंह है। अभी इसी बीच ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
अर्चना पूरन सिंह की सिद्धू ने छीनी कुर्सी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धू जज की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं जिसको लेकर कपिल शर्मा भी अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं और इसी बीच पीछे से अर्चना पूरन सिंह आती है और कपिल से कहती हैं कि उनकी कुर्सी वापस चाहिए। वीडियो में अर्चना पूरन सिंह कपिल से कहती है सरदार साहब से कह कि मेरी कुर्सी छोड़ दें। पहले तो कपिल शर्मा भी शो की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर चौंक जाते हैं उन्हें लगता है किसी ने सिद्धू का मेकअप किया है लेकिन बाद में पता चलता है कि वह सच में नवजोत सिंह ही हैं ।
पत्नी के साथ गेस्ट बनकर पहुंचे थे नवजोत सिंह सिद्धू
आपको बताते हैं कपिल शर्मा के शो में बतौर जज नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे। नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसर भी शो में पहुंची थी। सभी ने सेट पर खूब मस्ती की है। इस प्रोमो के वायरल होने के बाद इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Post a Comment