Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर ,राजनेता और टीवी एक्टर नवजोत सिंह सिद्धू को आज के समय में कौन नहीं जानता है नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीति से लेकर टीवी जगत में अच्छा खासा अपना नाम कमाया है। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं। नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो में अपने चुलबुली अंदाज से सभी के दिलों में राज कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में छोड़ दिया था। पूरे 5 साल बाद वह कपिल शर्मा के शो में पहुंचे हालांकि इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू जज बनकर नहीं बल्कि गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार सोच छोड़ने के पीछे की वजह बताई है।
सिद्धू ने पहली बार बताई शो छोड़ने की वजह
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। अभी हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। वहीं अब इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि,’कपिल शर्मा शो एक भगवान का बना गुलदस्ता है, जिसमें हर किसी की अपनी खुशी है। इसका श्रेय कोई नहीं ले सकता जब कपिल मेरे पास आए थे तो मैं उन दिनों बिग बॉस करके ही बाहर आया था। हमने शो को लेकर बातचीत थी।’ शो छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि,’इसके पीछे राजनीतिक कारण थे इसके बारे में मैं अब बात नहीं करना चाहता हूं। उसे गुलदस्ता को तोड़ दिया गया। लेकिन मैं यही चाहता हूं कि गुलदस्ता हमेशा ऐसे ही जुड़ा रहे हैं। जैसे वह था। अभी उनका शो अच्छा चल रहा है। खुद कपिल जीनियस है।’
कपिल को बताया था जीनियस
एक समय ऐसा था जब कपिल शर्मा शो को लोग ट्रोल कर रहे थे। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि कपिल शर्मा का शो ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा बंद हो जाएगा। तब उस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका सपोर्ट किया था। नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के बुरे वक्त के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग ताने मार रहे थे कि कपिल शर्मा अब खत्म हो जाएगा। लेकिन उन्होंने सबको कहा कि हमारे पास उनके जैसा जीनियस नहीं है। वह टैलेंटेड है।
Post a Comment