क्या 5 मैचों में 3 शतक लगाने वाले संजू सैमसन को आगे नही मिलेगा टीम इंडिया में मौका? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा “आगे मौका मिलना मुश्किल, क्योंकि…

 


Suryakumar Yadav: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही  में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीता था, तब से टीम इंडिया ने 4 टी20 सीरीज खेली है और सभी टी20 सीरीज को अपने नाम किया है. इन 4 टी20 सीरीज में 1 में शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के कप्तान रहे, तो 3 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया की कप्तानी की है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में संजू सैमसन (Sanju Samson) को लगातार पारी की शुरुआत करने का मौका मिल रहा है, लेकिन श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) दौरे पर वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे, इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों में भी उनके बल्ले से रन नही निकले, हालांकि तीसरे टी20 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली, वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले और चौथे टी20 में उनके बल्ले से शतक निकला.

इसके बाद भी भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगले सीरीज में जगह पक्की नही है, उन्हें टीम इंडिया से अगले सीरीज में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

बीसीसीआई के लिए है चुनौतीपूर्ण कार्य

भारतीय टीम के पास इस समय ओपनिंग के कई विकल्प मौजूद हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले इस फ़ॉर्मेट में कप्तान थे और उनके साथ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते थे, लेकिन उनके संन्यास लेने के बाद अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हैं.

वहीं भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे से अभिषेक शर्मा भी पारी की शुरुआत कर रहे हैं, उनके अलावा संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ भी पारी की शुरुआत करने के विकल्प हैं. ऐसे में टीम इंडिया का परमानेंट ओपनर कौन होगा इस पर टीम मैनेजमेंट जल्द ही फैसला लेगा. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि बीसीसीआई के लिए ये फैसला करना आसान नही होने वाला है.

ओपनिंग विकल्प को लेकर Suryakumar Yadav ने कही ये बात

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका को 4 मैचों की टी20 सीरीज में शिकस्त देने के बाद कहा कि “अभी देखो सर, इतने दूर की तो मैंने सोची नहीं है. अभी मैं इस पल को जीना चाहूंगा. आज जो हुआ है उसको एन्जॉय करना है. यह खास जीत है. मुझे भरोसा है कि जब वे लोग आएंगे तो हम लोग बैठेंगे और आराम से बात करेंगे. मुश्किल होगा लेकिन यह बहुत अच्छा सिरदर्द रहेगा. 20-25 लोग आपके पास हैं और इनमें से 11-15 की टीम बनानी है तो यह चुनौतीभरा काम है. हर टीम के लिए यह अच्छी बात है. जब वे खिलाड़ी आएंगे तो देख लेंगे, बात कर लेंगे. बहुत लोग हैं, टीम मैनेजमेंट है, सेलेक्टर्स हैं, बीसीसीआई है वह सिरदर्द पालने के लिए. देख लेंगे कोई दिक्कत नहीं है.”

टी20 विश्व कप 2026 तक ऐसा है भारत का टी20 शेड्यूल

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम एक युवा टीम तैयार करने में लगी हुई है. ऐसे में अगर टी20 विश्व कप 2026 तक भारत के टी20 मैचों की बात करें तो इस दौरान टीम इंडिया को कुल 26 टी20 मैच खेलने हैं. भारत की अगली टी20 सीरीज जनवरी में इंग्लैंड के साथ है, जिसमें पांच मुकाबले खेले जाएंगे.

इसके बाद अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर तीन, अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में पांच टी20, जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज होगी. फरवरी-मार्च में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.

0/Post a Comment/Comments