रियल लाइफ में पक्के दोस्त हैं ये 4 भारतीय क्रिकेटर्स की जोड़ी, कहलाते हैं क्रिकेट की दुनिया के सलमान खान और अरबाज खान

 


Team India: भले ही क्रिकेट मैदान पर क्रिकेटर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी दिखाई देते हों और एक दूसरे से बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हों ताकि टीम में वह अपना स्थान पुख्ता कर सकें। लेकिन ये प्रतिद्वंदिता हर समय क्रिकेटरों पर हावी नहीं रहती बल्कि क्रिकेटर एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी होते हैं और ये दोस्ती एक टीम के खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि दो अलग- अलग टीम के खिलाड़ियों के बीच भी खूब जमती है। आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें जो असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं।

1.सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी को टीम इंडिया (Team India) की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी के तौर पर जाना जाता है। आपको बता दें, सचिन और सौरव जब भी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे होते थे तो दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल देखते ही बनता था। यही वजह है कि दोनों शानदार क्रिकेटर होने के अलावा मैदान के बाहर एक दूसरे के बहुत अच्छे और पक्के दोस्त भी हैं। सचिन और सौरव इंग्लैंड में संपन्न हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान कमेंट्री करते भी नजर आए थे जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया था।

2.गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग

सचिन-सौरव की तरह पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी ने भी खूब नाम कमाया है। दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) में आने से पहले दिल्ली की रणजी टीम में एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला था। यही वजह है कि दोनों असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं।

3.महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी गहरी दोस्ती की बात होती है तो उसमें सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र ना हो ऐसा हो नि नहीं सकता। दोनों खिलाड़ियों की गहरी दोस्ती को कौन नहीं जानता होगा। सुरेश रैना और  एमएस धोनी की दोस्ती की मिसाल पूरे क्रिकेट जगत में दी जाती है। चेन्नई सुपर किंग्स में पहले सीजन से साथ खेलते हुए रैना और धोनी ने 3 बार टीम को चैंपियन बनाया है। दोनों की दोस्ती का नमूना तब और देखने मिला जब धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था।

4.रोहित शर्मा और विराट कोहली

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टीम इंडिया (Team India) के महत्वपूर्ण और लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। दोनों की दोस्ती और प्रोफेशनल साझेदारी की अक्सर चर्चा होती रही है। क्रिकेट के मैदान पर ये दोनों बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए कई बार साथ खेले हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

उनकी दोस्ती में कभी-कभी मतभेदों की भी खबरें आई हैं, खासकर जब दोनों के कप्तानी को लेकर चर्चाएं हुईं। लेकिन इनकी पर्सनल केमिस्ट्री और मैदान पर एक-दूसरे का समर्थन उनकी दोस्ती को मजबूत बनाए रखता है। विराट और रोहित ने कई इंटरव्यू मे एक-दूसरे की प्रशंसा की है और एक-दूसरे की सफलता की सराहना की है।

0/Post a Comment/Comments