3 मुसलमानों के सामने पस्त हुई पूरी टीम, एक भी बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा, भारतीय क्रिकेट में मचा बवाल

 


Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई हुई है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारुओं को 295 रन से करारी शिकस्त दी। मगर इसके इतर भारत में डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (SMT) भी खेली जा रही है, जहां आए दिन कोई बड़ा कारण देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रुप C में भी दिलचस्प मैच हुआ।

जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अरुणाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। पूरी टीम (Team) 9.1 ओवर में महज 32 रन बनाकर सिमट गई। यह भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे टोटल में से एक है।

अरुणाचल की इस दुर्गति में जम्मू – कश्मीर के 3 मुस्लिम खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा। आबिद मुस्ताक ने 4, आकिब नबी ने 3 और रसिख सलाम ने 1 अरुणाचली बल्लेबाजी को पवेलियन वापस भेजा। शेष 2 सफलताएं युद्धवीर सिंह को प्राप्त हुई।

कोई नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा

जम्मू – कश्मीर की शानदार गेंदबाजी के चलते अरुणाचल की टीम एक – एक रन के लिए मोहताज हो गई। उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। अरुणाचल के लिए नबाम हाचांग, नाबाम टेम्पोल और अभिषेक पुजारी ने सबसे अधिक 5 – 5 रन बनाए। इसके जवाब में जे&के की टीम (Team) ने 33 रन के मामूली से लक्ष्य को 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाएं हासिल कर लिया।

0/Post a Comment/Comments