Dasun Shanaka spent 30 runs in 3 balls fans accused fixing: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर दसुन शनाका काफी चर्चा में हैं। इसका कारण पॉजिटिव नहीं है। दरअसल अबु धाबी टी-10 लीग में खेलते हुए शनाका से कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद लोगों ने उनके ऊपर फिक्सिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। शनाका ने सर्वाधिक 48 टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की कप्तानी की है और पिछले साल ही उनकी कप्तानी गई थी। अब उनके ऊपर लग रहे इन आरोपों ने उनकी छवि धूमिल करने का काम किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दसुन शनाका ने तीन गेंद में खर्च कर दिए 30 रन
दिल्ली बुल्स के खिलाफ 10 ओवर के मैच में नौवां ओवर फेंकने आए शनाका ने पहली गेंद पर ही चौका दिया। इसके बाद अगली दो गेंद लगातार उन्होंने नो फेंकी और दोनों पर ही चौके पड़े। ओवर की दूसरी लीदल गेंद पर भी उन्होंने चौका खाया। तीसरी लीगल गेंद पर उन्हें छक्का लगा। यहां तक पहली तीन लीगल गेंदों पर शनाका ने 24 रन खर्च किए थे। शनाका ने अब अगली गेंद फिर से नो डाली जिसकी फ्री-हिट पर उन्हें चौका पड़ा और ये गेंद भी नो ही थी। इस तरह उनकी तीन लीगल गेंदों में 30 रन आए जिसमें चार नो-बॉल शामिल थे।
फैंस ने लगाया फिक्सिंग का आरोप
शनाका के इस ओवर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके ऊपर फिक्सिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए। इसका एक मुख्य कारण ये भी था कि शनाका के अधिकतर नो-बॉल में उनका पैर काफी बाहर गया था।
एक यूजर ने लिखा, "साफ तौर पर जानकर फेंकी गई नो-बॉल। इन लीग्स को आईसीसी द्वारा जांचा जाना चाहिए। दसुन शनाका वर्तमान में श्रीलंका के कप्तान हैं जो कि एकदम अजीब बात है।"Clear, deliberate no-ball these leagues need to be investigated by the ICC, Dasun Shanaka is literally current Srilankan player which is bizarre.. https://t.co/gMVLJOlPZC
— Wike (@WikeCricket) November 25, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा, "अबु धाबी टी10 लीग में कितनी फिक्सिंग होगी? मतलब दसुन शनाका एक ओवर में चार नो-बॉल फेंक रहे हैं। रोचक बात ये है कि उन्होंने श्रीलंका के लिए कभी नो-बॉल नहीं की। फिक्सिंग लीग अपने चरम पर।"
एक और यूजर ने लिखा, "अब आप जान सकते हैं कि क्यों श्रीलंका की क्रिकेट कभी विकास नहीं कर सकी। दसुन शनाका जैसे बेईमान लोग लिमिटेड ओवर्स में श्रीलंका के कप्तान रहे। एक ओवर में चार नो-बॉल वो भी पुराने श्रीलंकाई कप्तान से।"
Post a Comment