बेहद शर्मनाक एक दिन में 3 मैच हार गई भारतीय क्रिकेट टीम, 145 करोड़ इंडियंस का टूट गया कप जीतने का सपना

 


Team India out from Hong Kong sixes tournament: रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हांग कांग में बड़ी निराशा हाथ लगी है। भारतीय टीम को एक ही दिन में तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी और इसी वजह से हांग कांग सिक्सेस टूर्नामेंट से वे बाहर भी हो गए हैं। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान और यूएई दोनों के खिलाफ अपने मैच गंवा दिए थे। इसके बाद उन्हें बॉल स्टेज के मैच खेलने के मौके मिले थे लेकिन यहां भी दोनों मैच लगातार गंवाने के बाद भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है। अब उसका एक मुकाबला बाकी है।

रवि बोपारा ने ढाया भारत पर कहर

बॉल स्टेज में भारत का पहला मैच इंग्लैंड से हुआ जिसमें रवि बोपारा उनके लिए काल बनकर सामने आए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए बोपारा और समित पटेल ने पारी की शुरुआत की थी। बोपारा ने 14 गेंदों में 53 और पटेल ने 18 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। बोपारा आठ छक्के लगाए। वहीं पटेल चार चौके एवं पांच छक्के लगाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके और 121 का लक्ष्य मिला।

स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 40 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। भरत चिपली सात गेंदों में 21 और कप्तान उथप्पा पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना चलते बने। केदार जाधव ने 15 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। भारत 105/3 का स्कोर ही बना सका। बोपारा ने गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए।

न्यूजीलैंड ने भी थमाई करारी हार

आज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146/3 का स्कोर खड़ा कर दिया। सिद्धेश दीक्षित 12 गेंदों में 55 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। रौनक कपूर ने सात गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेल दी। भारत के लिए दो ओवर डालने वाले जाधव ने 58 रन खर्च किए। स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 102/2 का स्कोर ही बना सकी। श्रीवत्स गोस्वामी ने 16 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए और टीम के टॉप स्कोरर रहे।

0/Post a Comment/Comments