“हमने विश्व कप में…” 3-1 से टी20 हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के जख्मों में छिड़का नमक, टी20 विश्व कप को लेकर कही ये बात

 


Suryakumar Yadav: साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ चौथे टी20 मैच को भारतीय टीम (Team India) ने आसानी से 135 रनों से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा (Tilak Varma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) का रहा है. यही वजह है कि सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस जीत का पूरा श्रेय इन्ही दोनों खिलाड़ियों को दिया है.

भारत के लिए एक तरफ जहां तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रन बनाए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन को दिया इस जीत का श्रेय

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत का श्रेय संजू सैमसन और तिलक वर्मा को देते हुए कहा कि  “मेरे लिए दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है. अभिषेक, संजू और तिलक ने शानदार बैटिंग‍ स्किल दिखाए. हमने इसके बारे में बात की और उन्होंने उसी के हिसाब से खेला.”

वहीं इस सीरीज को लेकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि  “परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में कोई रहस्य नहीं है. हमारे प्‍लान पहले से ही स्‍पष्‍ट थे. पिछली बार जब हम यहां आए थे तो हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला था. हमने इसे ही जारी रखा. आज के खेल के बारे में हमने बात की और हम अच्‍छी आदतों को फॉलो करना चाहते थे. हमने रिजल्‍ट के बारे में नहीं सोचा था. यह अपने आप हो गया.”

विश्व कप जीत को दिया भारत के शानदार प्रदर्शन का श्रेय

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि “हम जानते थे कि तापमान गिरने के बाद विकेट में कुछ जरूर होगा. हमने बस उसी को फॉलो किया और रिजल्‍ट हमारे सामने है.”

इस जीत का श्रेय उन्होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को देते हुए कहा, “आईसीसी टूर्नामेंट जीतना एक बड़ा प्रोत्साहन देता है, जिस तरह से हमने उसे जीता वह अविश्वसनीय था.”

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की गई हुई सपोर्ट स्टाफ बेहद नई है, क्यूंकि टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर समेत सभी सपोर्टस्टाफ इसी दौरे पर हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने अपने सपोर्ट स्टाफ को इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि  “वह पहले दिन से ही मैच का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने प्‍लेयर्स से बात की और हमें शो चलाने के लिए कहा. आज भी मैसेज क्लियर था, हम जो चाहते थे वह करें, भले ही वह टॉस जीतना और पहले बल्लेबाजी करना हो.”

0/Post a Comment/Comments