बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार शुरूआत करने के लिए टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ इंट्रॉ स्क्वाड मैच खेल रही है। जिसमें स्टार बल्लेबाज Virat Kohli और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह से फेल हो रहे हैं। वहीं 2 युवा खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। जिसके कारण अब सीरीज से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।
इंट्रॉ स्क्वाड में जब इंडिया ए और टीम इंडिया की टीम आमने-सामने आई तो कई खिलाड़ियों की पोल खुल गई। जिसमें Virat Kohli सफल नहीं हो पाए हैं। उन्हें 2 बार पवेलियन गेंदबाजों ने मिलकर भेज दिया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बुरी तरह से फेल हो गए। दोनों ही पारियों में मिलाकर वो सिर्फ 30 रन ही बना सके। दोनों ही बार उन्हें आलरांउडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ही पवेलियन भेजा।
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की पारी खेली। जायसवाल हालांकि अर्धशतक जड़ते ही स्लिप में कैच देकर आउट हो गए। मैच में चोटिल होने से पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 43 रनों की पारी खेली। जिसके बाद वो चोटिल हो गए, जिसके कारण ही वो पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल भी बल्ले के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
रितुराज गायकवाड़ ने भी बल्ले से किया कमाल
इंडिया ए के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को 2 छक्के जड़े तो वहीं हर्षित राणा को भी बड़ी मार मिली। गायकवाड़ ने अच्छा स्कोर किया है। हालांकि उनका क्या स्कोर है, ये किसी को भी सहीं रूप से नहीं पाता है। गायकवाड़ के बाद कोई भी बल्लेबाज बहुत ज्यादा रनों का योगदान नहीं दे सका।
जिसके कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर रही है। गेंदबाजों ने हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर का मनोबल बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है। वहीं कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह भी अच्छा कर रहे हैं। हालांकि Virat Kohli पर सभी की नजर रहने वाली है।
Post a Comment