भारत-पाकिस्तान के बीच 24 घंटे के अंदर होगा धमाकेदार मुकाबला, मुफ्त में मैच कब, कहां और कैसे देखें?

 


India vs Pakistan Match Under 19 Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से काफी जबरदस्त मैच होने वाला है। इस बार सीनियर टीमें नहीं बल्कि दोनों देशों के युवा खिलाड़ी एक दूसरे से टक्कर लेंगे। जी हां अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 24 घंटे से भी कम समय में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो फिर हर किसी की निगाह इस मुकाबले पर टिकी होती है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो या किसी भी स्तर का मैच हो, हर कोई इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहता है। फैंस को बेसब्री से इस मैच का इंतजार रहता है। अंडर-19 एशिया कप में होने वाले इस मुकाबले को लेकर भी फैंस के अंदर काफी उत्साह है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इस मुकाबले को कहां देख सकते हैं। हम आपको इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच से जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में बताते हैं। सबसे पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते हैं।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, प्रणव पंत, किरन चोरमले, मोहम्मद अमान (कप्तान), निखिल कुमार, मोहम्मद ऐनान, समर्थ नागराज और युधाजीत गुहा।

पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शाहजेब खान, फरहान यूसुफ, मोहम्मद रियाजुल्लाह, मोहम्मद हुजेफा, उस्मान खान, फहाम उल हक, हारून अरशद, अली रजा, मोहम्मद अहमद और अब्दुल शुभान।

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। शनिवार 30 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से यह मैच होगा। इन मैचों को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर भी मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है। वहीं अगर आप जियो यूजर हैं तो जियो टीवी पर जाकर मुफ्त में इस मैच को देख सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments