दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

 


Abhishek Sharma Flop Performance: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फाइनलिस्ट टीमें एक बार फिर से आमने-सामने हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में 61 रन से अपने नाम किया। डरबन में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत तो हासिल कर ली है लेकिन एक खिलाड़ी के प्रदर्शन ने टेंशन बढ़ा दी है।

दोनों ही टीमों के बीच दूसरे टी20 मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में सुपर फ्लॉप चल रहे टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। हम यहां पर भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बात कर रहे हैं। वो लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। एक बार फिर से उनका बल्ला खामोश रहा और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने।

अभिषेक शर्मा का सुपर फ्लॉप शो, पिछली 6 पारी में 65 रन

24 साल के इस स्टार बल्लेबाज को करीब 5 महीनें पहले अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने का मौका मिला था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही मिले मौके पर उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दूसरे ही टी20 मैच में धमाकेदार शतक लगा दिया। सिर्फ 46 बॉल में शतक लगाने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा लगातार फ्लॉप रहे हैं और वो पिछली 6 पारी में सिर्फ 65 रन बना सके हैं।

इस स्टार बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक के बाद अगले 2 मैचों में 10 और 14 रन का स्कोर ही बना सके। इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर नहीं चुना गया। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में फिर से मौका मिला। यहां भी इस होनहार बल्लेबाज ने निराश किया। वो इस पूरी सीरीज में खेले 3 मैचों में 16, 15 और 4 रन का स्कोर ही कर सके। अभिषेक शर्मा इसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दहाई के आंकड़ें को छू नहीं सके।

वो अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 पारी में सिर्फ 166 रन बना सके हैं। इसमें एक शतक यानी 100 रन की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी को निकाल दें तो इस बल्लेबाज ने बाकी की 7 पारी में सिर्फ 66 रन बनाए हैं। ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका पत्ता कटना तय माना जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments