केएल राहुल पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश, कप्तानी के साथ 30 करोड़ देने को तैयार है ये टीम!

 


संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान KL Rahul को ही रिटेन नहीं किया। जिसके कारण ही अब राहुल 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं। जहाँ पर उनपर कई फ्रेंचाइजी बड़ा पैसा खर्च करने को तैयार है। अब इस टीम ने उन्हें खरीद कर कप्तान बनाने के बारें में सोचना शुरू कर दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जब KL Rahul को रिलीज किया तभी से रिपोर्ट्स आ रही है कि कई फ्रेंचाइजी उनपर दांव खेलना चाहती है। जिसमें से एक उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी का नाम भी शामिल है। जी हां हम बात कर रहे हैं प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की। जिस टीम ने पहली बार केएल राहुल को आईपीएल में कप्तान बनाया था।

खबरों को सही मानें तो साल 2022 के लिए भी फ्रेंचाइजी KL Rahul को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन उस समय राहुल ने नहीं रूकने का फैसला किया था। अब फ्रेंचाइजी के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि एक बड़ा भारतीय नाम टीम की कप्तानी संभाले। उस खिलाड़ी के इर्द-गिर्द ही वो टीम बनाना चाहते है। ऐसे में वो केएल राहुल पर फ्रेंचाइजी 20 करोड़ तक भी खर्च कर सकती है।

शानदार बल्लेबाजी करते हैं केएल राहुल

अब तक KL Rahul ने आईपीएल में कुल 132 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4683 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल के बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा वो टीम के सभी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की भी गारंटी का काम कर सकते हैं।

राहुल जिस तरह के कप्तान हैं, वो पंजाब किंग्स के बहुत ज्यादा काम आ सकते हैं। 2013 से आईपीएल में खेल रहे केएल राहुल के सबसे अच्छे सीजन भी इसी टीम के साथ ही रहे हैं। इसके अलावा राहुल जब तक इस टीम के लिए खेल रहे थे, उनका स्ट्रॉइक भी बहुत अच्छा हुआ करता था। जोकि अगर आईपीएल 2025 में भी रहा तो प्रीति जिंटा की टीम पहली बार ट्रॉफी उठा सकती है।

0/Post a Comment/Comments