टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टॉप-3 टीमें, लिस्ट में टीम इंडिया का स्थान करेगा हैरान

 


3 Team most centuries in T20 International: क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग फॉर्मेट टी20 का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इंटरनेशनल सर्किट पर टी20 क्रिकेट की शुरुआत साल 2005 में हुई। करीब 19 साल में इस फॉर्मेट ने एक से एक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस फॉर्मेट को खासकर बल्लेबाजों का फॉर्मेट कहा जाता है और यहां बल्लेबाजों की खूब बल्ले-बल्ले देखने को मिली है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में खेल रही टीमों की तरफ से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की एक लंबी लिस्ट है। जिसमें कुछ का जलवा अलग ही लेवल पर रहा है। इस फॉर्मेट में चलिए आपको बताते हैं कि किन 3 टीमों के नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं।

3. ऑस्ट्रेलिया- 11 शतक

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का खूब जलवा रहा है। कंगारू टीम की तरफ से एक से एक खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2005 से 2024 तक के अब तक के सफर में 200 मैचों में 11 शतक लगे हैं, जिसमें इस टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं।

2. न्यूजीलैंड- 12 शतक

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक खिताब से वंचित रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से भी इस फॉर्मेट में शतकों का अंबार देखने को मिला है। कीवी टीम ने 2005 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसके बाद से अब तक खाते में 221 मैच हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड की तरफ से 12 शतक लगे हैं। न्यूजीलैंड के लिए बतौर बल्लेलबाज कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 3 शतक जड़े हैं।

1. भारत- 20 शतक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 क्रिकेट में खूब कारनामे देखे गए हैं। भारत ने 2006 में अपने टी20 इंटरनेशनल की शुरूआत की थी और अब तक उनकी तरफ से 239 मैचों में 20 शतक लगे हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं, तो साथ ही सूर्यकुमार यादव के नाम 4 शतक हैं। साथ ही संजू सैमसन, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने 2-2 शतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली ने सिर्फ एक शतक लगाया है। 

0/Post a Comment/Comments