अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सूर्या और लक्ष्मण पर टूटा दुखो का पहाड़, एक साथ 3 टी20 स्पेशलिस्ट चोटिल होकर बाहर


 भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल से 4 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) इस टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम कल से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में इस सीरीज की शुरुआत करने वाली है. भारत की टीम इस दौरे पर बिलकुल नई है. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास लेने और इस सीरीज के तुरंत बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेले जाने की वजह से टीम इंडिया अपने नियमित खिलाड़ियों के साथ इस दौरे पर नहीं गई है.

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस दौरे पर बिलकुल नहीं टीम के साथ है, इससे पहले बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ भी टीम इंडिया एक नई और अलग टीम के साथ उतरी थी और उम्मीद थी कि बांग्लादेश को 3-0 से हरानी वाली टीम इंडिया को ही साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) फतह के लिए भेजा जायेगा, लेकिन इसी बीच कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की मुसीबत बढ़ गई है.

IND vs SA सीरीज से पहले चोटिल हुए ये 3 मैच विनर खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम की घोषणा कर दी थी. हालांकि बांग्लादेश टी20 सीरीज का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं हैं, ये तीनो ही खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर नही गये हैं.

भारतीय टीम के लिए ये बुरी खबर से कम नहीं है, क्योंकि ये खिलाड़ी टी20 के स्पेशलिस्ट मानें जाते हैं और आईपीएल (IPL) में इनकी तूती बोलती है. इन 3 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी तो भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था.

बीसीसीआई ने इनके चोटिल होने की जानकारी दी और कहा कि मयंक यादव (Mayank Yadav), रियान पराग (Riyan Parag) और शिवम दुबे (Shivam Dube) चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नही होंगे, ये सभी खिलाड़ी एनसीए में रहकर रिहैब से गुजरेंगे और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही मैदान पर वापसी करेंगे.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20-  08 नवंबर, डरबन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20- 10 नवंबर, गकबेराह
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20- 13 नवंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20- 15 नवंबर, जोहान्सबर्ग.

0/Post a Comment/Comments