T20 World Cup : भारतीय टीम ने 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों को तेज कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3-1 से टी20 सीरीज हराकर भारतीय टीम ने अगले टी20 वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार के रूप में खुद की दावेदारी अभी से मजबूत कर दी है। अब इन सब के बीच खबर आ रही है कि टी 20 वर्ल्ड कप 2026 से 3 भारतीय खिलाड़ी बाहर हो सकते है। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी जो होंगे टीम इंडिया से बाहर…..
Team India से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी
1.रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हालिया कप्तान रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके है। उन्होंने इसी साल क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है। जिसके चलते अब वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें, रोहित अब टेस्ट ओर वनडे में टीम की कमान संभाल रहे है। रोहित के टी 20 इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने 151 मैच खेले है। जिसमें 31.29 के औसत से उन्होंने 3,974 रन बनाए है। जिसमें 5 शतकीय तो 29 अर्धशतकीय पारी शामिल है। 2024 में, रोहित ने भारत को ICC T20 विश्व कप जीत दिलाई। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में से एक है।
2.विराट कोहली
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिए है। आपको बता दें, उन्होंने भी ICC T 20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब ऐसे में कोहली भी आने वाले वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। किंग कोहली का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर 2024 तक बेहद प्रभावशाली रहा है। वह इस फॉर्मेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आपको बता दें, किंग कोहली ने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4188 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 117 पारियां खेली जिसमें वह 31 बार नाबाद रहे।
3.रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 30 जून 2024 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने यह फैसला भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद लिया, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर खिताब जीता। ऐसे में जडेजा भी आगामी टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का हिस्सा नहीं होंगे। जडेजा ने अपने करियर में कुल 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें उन्होंने 54 विकेट लिए और 515 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 127.16 और गेंदबाजी इकोनॉमी 7.13 रही।
Post a Comment