Highest score at number 10 in T20I: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई ना कोई कीर्तिमान स्थापित होते रहते हैं, जहां इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर लीग क्रिकेट में खूब रिकॉर्ड बनते रहते हैं। वहीं बात करें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की तो यहां पर रिकॉर्ड लिस्ट में एक नया कारनामा दर्ज हुआ है, जहां 10वें नंबर पर एक बल्लेबाज ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के खास रिकॉर्ड को अंजाम दिया है।
जी हां, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने 45 रन बनाकर इस फॉर्मेट के इतिहास में 10वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। ये कारनामा ओमान के बल्लेबाज शकील अहमद ने किया है। शकील ने शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 33 गेंदों में 45 रन की पारी खेली और 10वें नंबर पर आने के बावजूद बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
शकील अहमद ने 10वें नंबर पर खेली सबसे बड़ी पारी
शकील अहमद ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ओमान के इस खिलाड़ी ने 45 रन की पारी खेलने के साथ ही वेस्टइंडीज के अकील हुसैन की 10वें नंबर पर खेली गई 44 रनों की नाबाद पारी को पीछे छोड़ दिया और इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।
ओमान के खिलाड़ी शकील अहमद एक स्पिन गेंदबाज हैं। वो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स स्पिन गेंदबाजी करते हैं। पिछले ही साल उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, जिसके बाद ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 26वां मैच था और इसी में उन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया। शकील अब तक अपनी फिरकी गेंदबाजी से 20 विकेट ले चुके हैं।
आपको बता दें कि ओमान और नीदरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई। सीरीज का ये तीसरा मैच था, जिसमें नीदरलैंड ने 29 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही डच टीम ने इस 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ओमान 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन ही बना सकी।
Post a Comment