IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर और प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है। जितना अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट का टोटल बजट होता है, उससे अधिक रकम में आईपीएल (IPL) की एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम खड़ी करती है। अब तक इस रंगारंग टूर्नामेंट में अरबों रूपये खर्च किये जा चुके हैं और हर वर्ष यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी भी इंडियन प्रीमियर की एक टीम की मालकिन है, लेकिन फिर भी पैसे खर्च करने के मामले में उनका हाथ थोड़ा तंग है।
यह टीम खर्च करती है सबसे अधिक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में सभी फ्रेंचाइजियों को सीमित संख्या में पैसे खर्च करने की इजाजत दी जाती है। हर साल इस रकम में इजाफा भी किया जाता है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए भी हर टीम अधिकतम 120 करोड़ रूपये खर्च कर सकती है। इसमें रिटेन खिलाड़ियों की फीस भी शामिल होती है। मगर इसके बावजूद टीमें अपना पूरा पर्स खाली नहीं करती है। ऑक्शन खत्म होने के बाद अक्सर उनके पास काफी पर्स वैल्यू बच जाती है। मगर एक टीम ऐसी भी है, जो खिलाड़ियों को आंखे बंद कर पैसे बहाती है।
सबसे खर्चीली है यह टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल (IPL) की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। विराट कोहली के अलावा इस फ्रेंचाइजी के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए, जिन्हें खरीदने के लिए उन्होंने मोटा पैसा खर्च किया। यही वजह है कि आरसीबी आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक पैसे खर्च करने वाली टीम है। उन्होंने आईपीएल 2021 तक कुल 8,218,575,500 रूपये खर्च कर दिए थे। मगर इसके बावजूद वे एक भी ख़िताब जीतने में सफल नहीं हुए।
दूसरे नंबर पर हैं नीता अंबानी
एशिया के सबसे अमीर शख्स की पत्नी होने के बावजूद नीता अंबानी आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में पैसा काफी सोच समझ कर खर्च करती हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 तक कुल 7,944,938,150 रुपये खर्च किए हैं। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे नंबर पर और दिल्ली कैपिटल्स चौथे पायदान पर है।
इनके अलावा पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स का नाम भी इस सूची में शामिल है।
Post a Comment