IPL 2024 में तबाही मचाने वाला बल्लेबाज T20I डेब्यू में हुआ फ्लॉप, नहीं खोल पाए खाता

 


Jake Fraser-McGurk flop on T20I debut: स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिनबर्ग में तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से हुई। इस सीरीज के पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट माने जा रहे जेक फ्रेजर -मैकगर्क को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका दिया लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। मैकगर्क बिना कोई रन बनाए आउट हो गए और इस तरह उनका सबसे छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने आईपीएल 2024 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन अपनी उस फॉर्म को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं दिखा पाए।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में किया निराश

डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद, ऑस्ट्रेलिया को उनके विकल्प की तलाश है और इस रेस में सबसे आगे जेक फ्रेजर-मैकगर्क हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 और उससे पहले बिग बैश लीग में अपनी छाप छोड़ी थी। ऐसे में उनके काफी उम्मीद थी कि वह अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह तीन गेंद खेलकर खाता खोले बिना ही ब्रैंडन मैकमुलेन की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह उनका डेब्यू निराशाजनक रहा।

आईपीएल के बाद टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने शामिल किया था और उन्होंने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। मैकगर्क ने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सिर्फ 9 पारियों में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। वहीं, अब उन्हें टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला। इस तरह वह आईपीएल खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले शॉन मार्श ने ऐसा किया था, जिन्होंने पहले आईपीएल में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 2008 में डेब्यू किया था और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार खेल दिखाया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। ट्रेविस हेड ने सिर्फ 25 गेंद पर 80 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

0/Post a Comment/Comments