क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजेगी भारत सरकार? अमित शाह ने दिया जवाब

 


Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही विवाद बना रहा है। सीमा पर चल रहे विवाद के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। इसका प्रभाव भारत और पाकिस्तान के बीच खेले पर भी पड़ता है। क्योंकि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी होती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान में रखी गई है। लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है।

अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव से पहले अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान अमित शाह ने पाकिस्तान को लेकर एक बयान भी दिया है जिसको चैंपियंस ट्रॉफी से भी जोड़ा जा रहा है इस दौरान अमित शाह ने कहा “जब तक आतंकवाद का पूरी तरह सफाया नहीं कर दिया जाता तब तक हम पाकिस्तान सरकार के साथ किसी तरह की वार्ता के पक्ष में नहीं हैं। उसके बजाय हम जम्मू-कश्मीर के युवा के विचारों को समझने और उनसे बात करने के पक्ष में जरूर हैं।”

अभी भी बना सस्पेंस

अभी तक भारतीय सरकार या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है। अभी भी लगातार इस मुद्दे पर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों का दावा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

0/Post a Comment/Comments