Nisha Dahia Injury: भारत की स्टार पहलवान निशा दहिया इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। भारत की स्टार पहलवान निशा दहिया इस समय ओलंपिक में भारत के लिए खेल रही थी। भारतीय स्टार पहलवान निशा दहिया ने पेरिस ओलंपिक के 68 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली थी जिसके बाद पेरिस ओलंपिक के 68 किलो कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया का सामना साउथ कोरियन पहलवान से हुआ था। लेकिन चोटिल हो जाने के कारण निशा दहिया के हाथ से मेडल चला गया। इसके बाद कोरियन पहलवान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पेरिस ओलंपिक में हुई घिनौनी हरकत
निशा दहिया की क्वार्टर फाइनल में हार के बाद राष्ट्रीय कुश्ती दल के कोच वीरेंद्र दहिया ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और कोरिया की पहलवान पर गंभीर आरोप लगाया है जिसमें वीरेंद्र दहिया ने कहा “कोरिया की पहलवान ने 100 प्रतिशत जानबूझकर निशा को चोटिल किया था।कोरियाई कॉर्नर की तरफ से इशारा किया गया था और इसी कारण उसने हड्डी के जोड़ पर हमला किया. उत्तर कोरियाई खेमे ने निशा से मेडल छीना है। जिस तरह निशा दहिया ने शुरुआत की थी, उसे मेडल जीतने से कोई नहीं रोक सकता था, लेकिन अब उसे छीन लिया गया है। अटैक स्पष्ट नजर आ रहा था और काउंटर अटैक की रणनीति भी कारगर रही। निशा ने इसी पहलवान को एशियाई क्वालीफायर्स में हराया था और किसी हालत में निशा यह मैच नहीं हार रही थी।”
क्वार्टर फाइनल में हारी निशा दहिया
भारत की पहलवान निशा दहिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए 3 मिनट के पहले राउंड में 4-0 के शानदार बढ़त बना ली थी और जीत की और आसानी से बढ़ रही थी। लेकिन फिर निशा दहिया के हड्डी में चोट आ गई जिस कारण निशा दहिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन हार के बाद निशा दहिया के आंखों में आंसू आ गए।
Post a Comment