इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 90 ओवर में 371 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 250 रन की विशाल लीड ले ली है। लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाये। उन्होंने 89 गेंद में 14 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ ने 119 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जो रुट ने 114 गेंद में 7 चौको की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओली पोप ने 74 गेंद में 11 चौको की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 64 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
क्रॉली और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 94(116) रन की साझेदारी की। रुट और ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 91(120) रन की साझेदारी निभाई। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जेडन सील्स ने हासिल किये। 2-2 विकेट जेसन होल्डर और गुडाकेश मोती अपने नाम करने में कामयाब रहे। अल्ज़ारी जोसेफ के खाते में एक विकेट गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी पहले ही दिन 41.4 ओवर में 121 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिकाइल लुइस ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। केवम हॉज ने 48 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। एलिक अथानाज़े ने 56 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन अपने नाम किये। हॉज और अथानाज़े ने चौथे विकेट के लिए 44(78) रन की साझेदारी निभाई।इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने चटकाए। क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
Post a Comment