Gary Kirsten Meeting With Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी वर्ल्ड कप के ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कस्टर्न को टीम का नया हेड कोच बनाया है। हालांकि गैरी कस्टर्न अभी तक पाकिस्तान टीम के साथ जाकर जुड़ नहीं सके हैं। वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि इस बीच गुरु गैरी ने पाकिस्तान टीम के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग के जरिए मुलाकात की है।
कोच गैरी कस्टर्न के पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग का वीडियो सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से गुरु गैरी के ऑनलाइन मीटिंग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में गैरी कस्टर्न पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस गैरी कस्टर्न को ऑनलाइन जुड़ने से काफी नाराज नजर आए। फैंस ने इसे लेकर पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और गैरी कस्टर्न सभी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है।
फैंस ने गैरी कस्टर्न के ऑनलाइन क्लास पर लिए मजे
(लॉकडाउन के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास।)
(लैपटॉप स्क्रीन के माध्यम से खिलाड़ी कोच से कैसे सीखते हैं?)
(क्रिकेट भी ऑनलाइन ही खेल लो।)
(मिकी ऑर्थर की तरह यह भी ऑनलाइन कोचिंग चला रहे हैं। पीसीबी क्या ये क्रिकेट है या कोई मजाक?)
(आप सही थे भाई। ऑनलाइन सेशन में खिलाड़ी इतने आराम से बैठे हैं जैसे अपने निकाह की कोई फिल्म देख रहे हों।)
(कोचिंग भी वर्चुअली ही होने वाली है क्या।)
(सरफराज को होना चाहिए ट्रांसलेट करने के लिए।)
(ऑनलाइन कोच सस्ते में आईपीएल में कोचिंग करते हुए।)
(ऑनलाइन कोचिंग लॉकडाउन वाली बात अभी भी बेगारीस्तान में जारी है।)
(क्या मजाक है तुम्हारी क्रिकेट।)
(व्हाट्सएप कोच।)
(इन लोगों को कुछ इंग्लिश समझ आ रहा है क्या?)
(ट्रांसलेटर कहां है इनको इंग्लिश समझ कैसे आएगा कि क्या बोल रहा है कोच।)
(वर्क फ्रॉम होम चल रहा है क्या? ऐसे बच्चे एग्जाम में फेल ही होते हैं।)
(एक बेवकूफी वाला कदम, क्या विदेशी कोच बोर्ड के अधिकारियों को कमिशन देते हैं ऑनलाइन कोचिंग के लिए।)
Post a Comment