T20 WC 2024: 3 खिलाड़ी जो पहली बार टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलेंगे

 


Indian Players for T20 World Cup: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के धमाकेदार रोमांच के बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल भी बज चुका है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

पहली बार वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

3. संजू सैमसन

भारतीय टीम के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। संजू को जब भी भारतीय टीम में मौका मिला है। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। संजू को लंबे समय से टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग हो रही थी। अब आखिरकार उन्हें मौका मिल गया। संजू के इंटरनेशनल टी20 करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए 25 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 374 रन बनाए हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि आगामी वर्ल्ड कप में संजू अपने बल्ले से धमाका करेंगे और भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप जिताएंगे।

2. शिवम दुबे

बीते कुछ महीनों में शिवम दुबे ने अपनी ऑलराउंडर क्षमता और खासतौर पर बल्लेबाज के रूप काफी सुधार किया है। शिवम बल्ले से लगातार धमाका करते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी शिवम दुबे का बल्ला जमकर चल रहा है। शिवम के कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत के टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। शिवम भारत के लिए अपने करियर में 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उनके बल्ले से 276 रन निकले हैं।

1. यशस्वी जायसवाल

भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से यशस्वी जायसवाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जायसवाल ने हर मौके का फायदा उठाते हुए लगातार धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उनके शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए ही उन्हें भारत के टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। जायसवाल भारत के लिए अबतक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 502 रन निकले हैं।

0/Post a Comment/Comments