IPL 2024: LSG की जीत से CSK को हुआ नुकसान और मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, जानें क्या है सभी टीमों का हाल?

 


IPL 2024: आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराते हुए अहम जीत दर्ज की। लखनऊ में हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हुई और अंत में LSG ने आखिरी ओवर में इस मैच को जीता।

इस जीत की बदौलत लखनऊ की टीम ने 12 अंकों के साथ टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है और तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। LSG की जीत से सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान हुआ है। SRH चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गई है और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

वहीं, मौजूदा सीजन में ये मुंबई इंडियंस की सातवीं हार रही और उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वो 9वें स्थान पर ही हैं। ऑरेंज कैप अभी भी RCB के विराट कोहली के पास है, लेकिन इस दौड़ में केएल राहुल ने टॉप 5 में एंट्री ले ली है और वो चौथे स्थान पर आ गए हैं। पर्पल कैप अब भी जसप्रीत बुमराह के पास है।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1) राजस्थान रॉयल्स - 9 मैचों के बाद 16 अंक

2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 9 मैचों के बाद 12 अंक

3) लखनऊ सुपरजायंट्स - 10 मैचों के बाद 12 अंक

4) चेन्नई सुपर किंग्स - 9 मैचों के बाद 10 अंक

5) सनराइजर्स हैदराबाद - 9 मैचों के बाद 10 अंक

6) दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैचों के बाद 10 अंक

7) गुजरात टाइटंस - 10 मैचों के बाद 8 अंक

8) पंजाब किंग्स - 9 मैचों के बाद 6 अंक

9) मुंबई इंडियंस - 10 मैचों के बाद 6 अंक

10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 10 मैचों के बाद 6 अंक

IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?

1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 10 मैचों के बाद 500 रन

2- ऋतुराज गायकववाद (चेन्नई सुपर किंग्स): 9 मैचों के बाद 447 रन

3- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस): 10 मैचों के बाद 418 रन

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?

1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 10 मैचों के बाद 14 विकेट

2- मुस्ताफिजुर रहमान (चेन्नई सुपर किंग्स): 8 मैचों के बाद 14 विकेट

3- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 9 मैचों के बाद 14 विकेट

0/Post a Comment/Comments