IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद की रोमांचक जीत से CSK को हुआ नुकसान, प्लेऑफ की रेस हुई रोचक, जसप्रीत बुमराह ने गंवाई पर्पल कैप

 


SRH vs RR: आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की अंतिम गेंद पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरटेनशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एसआरएच की टीम ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के विभाग में दमदार प्रदर्शन किया।

मौजूदा सीजन में पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम की यह छठी जीत रही। इस जीत की मदद से अब उनके 12 पॉइंट्स हो गए हैं और वे अंक तालिका में पांचवें स्थान से चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। वहीं, हैदराबाद की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स अब चौथे पायदान से पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

ऑरेंज कैप को हासिल करने की दौड़ में ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, रियान पराग ने टॉप 5 में एंट्री ले ली है। पर्पल कैप की रेस में टी नटराजन ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर पहला नंबर हासिल कर लिया है।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1) राजस्थान रॉयल्स - 10 मैचों के बाद 16 अंक

2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 9 मैचों के बाद 12 अंक

3) लखनऊ सुपरजायंट्स - 10 मैचों के बाद 12 अंक

4) सनराइजर्स हैदराबाद - 10 मैचों के बाद 12 अंक

5) चेन्नई सुपर किंग्स - 10 मैचों के बाद 10 अंक

6) दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैचों के बाद 10 अंक

7) पंजाब किंग्स - 10 मैचों के बाद 8 अंक

8) गुजरात टाइटंस - 10 मैचों के बाद 8 अंक

9) मुंबई इंडियंस - 10 मैचों के बाद 6 अंक

10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 10 मैचों के बाद 6 अंक

IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?

1- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 10 मैचों के बाद 509 रन

2- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 10 मैचों के बाद 500 रन

3- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस): 10 मैचों के बाद 418 रन

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?

1- टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद): 8 मैचों के बाद 15 विकेट

2- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 10 मैचों के बाद 14 विकेट

3- मुस्ताफिजुर रहमान (चेन्नई सुपर किंग्स): 9 मैचों के बाद 14 विकेट

0/Post a Comment/Comments