IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले CSK के पहले कप्तान बने

 


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बुधवार (1 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। गायकवाड़ ने 48 गेंदों में 5 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली।  

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2013 में 16 पारियों में 41.90 की औसत से 461 रन बनाए थे। 

इस सीजन चेन्नई की कप्तानी संभालने वाले गायकवाड़ ने अभी तक 10 मैच में 63.63 की औसत से 509 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वह चेन्नई के पहले कप्तान बने हैं, जिसने एक सीजन नें 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

बता दें कि इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली (500) को पछाड़कर गायकवाड़ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में चेन्नई को पंजाब के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। 

इसके जवाब में पंजाब ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो (46), राइली रूसो (43) में धमाकेदार पारियां खेली। चेन्नई के खिलाफ पंजाब की यह लगातार पांचवीं जीत है। 

0/Post a Comment/Comments