विराट कोहली ने 42 रन बनाकर बनाया महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (4 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 27 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। कोहली भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने आरसीबी की जीत में अहम योगदान दिया और एक खास रिकॉर्ड बना दिया। 

कोहली ने आईपीएल में जीत हुए मुकाबलों में 4000 रन पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं। 3945 रन के साथ शिखर धवन दूसरे, वहीं 3918 रन के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

इसके अलावा वह टी-20 क्रिकेट में 12500 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही यह कारनामा किया है। 

कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़कर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आए गए हैं। कोहली के 11 मैच में 67.75 की औसत से 542 रन हो गए हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। 

गौरतलब है कि इस मैच में आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 19.3 ओवर में 147 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। 

0/Post a Comment/Comments