Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है। मगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) समेत कई खिलाड़ी स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके। फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स सेलेक्टर्स के इस फैसले से काफी निराश थे। अब रिंकू के टीम में चयन न होने पर खुद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सफाई दी है।
शानदार रहा है Rinku Singh का प्रदर्शन
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए कई मैचों में भारत को जीत दिलाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आधिकारिक टीम के ऐलान से पहले रिंकू लगभग हर क्रिकेट एक्सपर्ट की टीम में शामिल थे। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह पक्की दिखाई दे रही थी, लेकिन आखिर में उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया गया।
अजीत अगरकर ने दी सफाई
गुरुवार को चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। इस दौरान अजीत अगरकर ने बताया कि आखिरी क्यों रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए। उन्होंने कहा,
“रिंकू सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया है, यहां तक कि शुभमन गिल ने भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है। रोहित को अधिक विकल्प के लिए टीम में कुछ कलाई के स्पिनर चाहिए थे। ऐसा ही मामला अक्षर के लिए भी है, जो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। हमने सोचा कि वह उपयोगी हो सकते हैं। यह हमारे लिए कठिन था, लेकिन हमें पूरी टीम चुननी थी।”
ऐसा रहा Rinku Singh का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस सीजन कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे। वहीं, टीम इंडिया के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 89 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं।
Post a Comment