सेलेक्टर्स से हो गई भारी चूक, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जीता सकता था मैच, उसी खिलाड़ी को ही किया बाहर

 


T20 World Cup 2024: बीते मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया। इस आगामी मेगा इवेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान होंगे, जबकि धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। हालांकि, इस प्रक्रिया में कई मैच विनर प्लेयर्स को नजर अंदाज भी किया गया है, जो अकेले के दम नीली जर्सी वाली टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते थे।

इस मैच विनर खिलाड़ी को किया गया नजरअंदाज

आईपीएल 2024 में काफी सारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए स्क्वाड का चुनाव करना बेहद मुश्किल रहा। इस बात को चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया। मगर इस दौरान उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर कोई साफ़ बयान नहीं दिया।

राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वे आगामी वर्ल्ड कप में नीली जर्सी वाली टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते थे। हालांकि, टीम में जगह की कमी के चलते उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया जा सका।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं केएल राहुल

लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 40.60 की औसत और 142.96 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। वे अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन से भी अधिक रन बनाए हैं।ऋषभ ने इस सीजन 11 मैचों में 398 रन बनाए हैं, जबकि संजू ने 11 मैचों में 385 रन बनाए हैं।

राहुल का ओवर ऑल करियर भी रहा है शानदार

32 साल के केएल राहुल (KL Rahul) का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 72 मैचों में 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं, उनके आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 128 मैचों में 46.15 की एवरेज एवं 135.14 के स्ट्राइक रेट से 4569 रन बनाए हैं। राहुल के नाम इस रंगा रंग लीग में 4 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।

0/Post a Comment/Comments