अमेरिका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) को शामिल किया गया है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 2015 वनडे वर्ल्ड कप और 2014,2016 टी-20 वर्ल्ड कप खेला था। बता दें कि वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है।
बता दें कि एंडरसन 2020 में न्यूजीलैंड क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका आ गए थे। पिछले महीने कनाडा के खिलाफ उन्होंने अमेरिका के लिए डेब्यू किया था। एंडरसन दूसरे खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने दो देश के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा। अभी सिर्फ रूलोफ वान डेर मेरवे ने ही यह कारनामा किया है। वह साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं।
अली खान भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच जुलाई 2022 में खेला था। मोनांक पटेल को कप्तान और एरोन जोन्स को उप-कप्तान बनाया गया है।
दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज मिलिंद कुमार को भी जगह मिली है। जो 2018-19 रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के लिए खेलते हुए टॉप स्कोरर रहे थे। हालांकि भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चंद को नहीं चुना गया है।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच 1 जून को डलास में खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गॉस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर , शयान जहांगीर
Post a Comment