आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी और कप्तानी तो की ही लेकिन फील्डिंग में भी उन्होंने एक गज़ब का कैच पकड़ा जिसने मैच का रुख हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया।
ये कैच पंजाब की पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब नटराजन की गेंद पर सैम करन ने मिड ऑफ के ऊपर से हवाई शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन पैट कमिंस रास्ते में आ गए और उन्होंने सही समय पर जम्प करके एक शानदार कैच को पूरा किया। शायद कमिंस की जगह कोई और खिलाड़ी होता तो ये कैच छूट भी सकता था लेकिन कमिंस ने ये गलती नहीं की। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 182 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 64 (37) रन नितीश रेड्डी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। ये आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक है जो उन्होंने 32 गेंद में बनाया। उनके अलावा अब्दुल समद ने 25(11) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। रेड्डी और समद ने छठे विकेट के लिए 50 (20) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्शदीप सिंह ने अपनी झोली में डाले। हर्षल पटेल और सैम करन ने 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट कागिसो रबाडा को मिला।
Keeps his eyes on the ball ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
Times his jump to perfection ✅
Takes a stunning catch ✅
That was some grab from @SunRisers captain @patcummins30 👏 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvSRH pic.twitter.com/8rxKfvTs8t
Post a Comment