VIDEO: चहल की चालाकी के सामने शुभमन की एक ना चली, स्टंप होने के बाद आग बबूला हुए गिल

 


भारतीय क्रिकेट टीम से लगातार नज़रअंदाज़ किए जा रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में एक बार फिर से अपना जलवा दिखा रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर से पर्पल कैप हासिल कर ली है। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए और इन दो में एक विकेट शुभमन गिल का भी था जो काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे।

हालांकि, चहल ने दो चौके खाने के बाद शुभमन के दिमाग से खेला और बहुत चालाकी से वाइड डालकर उन्हें स्टंप आउट कर दिया। शुभमन ने आउट होने से पहले 44 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। शुभमन का विकेट जीटी की पारी के 16वें ओवर में गिरा जब सैमसन ने चहल को गेंद थमाई। चहल ने जाल बिछाना शुरू किया और ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप से वाइड फेंकी। गिल ने इस पर चौका मार दिया। दूसरी डिलीवरी पर शुभमन ने फिर से चौका जड़ दिया।

इसके बाद गिल अगली गेंद फुल लेंथ पर उम्मीद कर रहे थे, लेकिन चहल ने उन्हें क्रीज से बाहर आते देखा और गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर डाल दिया। गिल बल्ले और गेंद का कनेक्शन करने से पूरी तरह से चूक गए और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने तुरंत बेल्स गिरा दीं। गुजरात की टीम को वाइड के रूप में एक रन तो मिल गया लेकिन उनके कप्तान ने अपना विकेट गंवा दिया। एकतरफ युज़ी चहल विकेट लेने के बाद बहुत खुश थे तो दूसरी ओर शुभमन गिल खुद से ही खफा नजर आए। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान को इस टूर्नामेंट की पहली हार भी थमा दी। ये 5 मैचों में राजस्थान की पहली हार है जबकि गुजरात की ये 6 मैचों में तीसरी जीत है। आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी लेकिन राशिद खान ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी

0/Post a Comment/Comments