चेन्नई को फिर लगा सदमा, एक और दिग्गज खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर, मजबूरी में बूढ़े खिलाड़ी को करना पड़ा भर्ती

 


Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में अब तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन टीम के लिए आने वाले मुकाबले मुश्किल होने वाले हैं। क्योंकि, एक के बाद एक दो बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

पहले धाकड़ तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आधे सीजन से बाहर हुए और अब एक दिग्गज बल्लेबाज को आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये बल्लेबाज और इनके स्थान पर पीली जर्सी वाली टीम ने किसे अपने खेमे में भर्ती किया है?

Chennai Super Kings से ये दिग्गज हुआ बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हुए थे। मगर अब उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में खेले गए मुकाबले के दौरान अंगूठे पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवाई पड़ी। माना जा रहा था कि मई तक कॉनवे ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने डिवॉन कॉनवे के स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है। दरअसल, मुस्ताफिजुर रहमान 1 मई के बाद बांग्लादेश लौटे जाएंगे। ऐसे में रिचर्ड सीएसके के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे।

शानदार फॉर्म में चल रहे थे डिवॉन कॉनवे

डिवॉन कॉनवे का आईपीएल 2024 से बाहर होने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 51.69 की शानदार औसत और 139.71 के स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले।

इससे पहले आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। कीवी बल्लेबाज ने 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की सहायता से 252 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 42 की एवरेज और 145.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

ऐसा रहा है Chennai Super Kings का सफर

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2024 का सफर अब तक अच्छा रहा है। उन्होंने इस सीजन खेले 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पीली जर्सी वाली टीम ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस को हराकर बैक तो बैक 2 मैच जीते, लेकिन इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार 2 हार का सामना भी करना पड़ा।

वहीं, सीएसके के पिछले दो मैचों की बात करें, तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को हराया है। अब उनका अगला मैच शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होगा।

0/Post a Comment/Comments