IPL 2024: बुमराह ने डाली गोली की रफ्तार से यॉर्कर गेंद और कर डाला रूसो को क्लीन बोल्ड, देखें Video

 


आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंद डालते हुए पंजाब किंग्स के राइली रूसो (Rilee Rossouw) को क्लीन बोल्ड कर दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के स्टैंड इन कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। 

पारी का दूसरा ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने चौथी गेंद रूसो को यॉर्कर डाली जो देर से स्विंग हुई। रूसो ने उस गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन पैर उनके चले नहीं। वहीं गेंद तेजी से स्टंप्स से जा टकराई। रूसो जो इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे थे वो मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। 

बुमराह ने इसके बाद आखिरी गेंद सैम करन को फुलर लेंथ डाली जो लेग स्टंप के बाहर थी। सैम ने इस पर फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आयी। अंपायर ने इस गेंद को वाइड दे दिया लेकिन बुमराह को लगा कि ये गेंद वाइड नहीं है करन को छूकर गयी है उन्होंने विकेटकीपर ईशान किशन से पूछा जिन्होंने उस गेंद को लपक लिया था। इसके बाद DRS ले लिया गया और रीप्ले में गेंद बल्ले का किनारा लेकर जा रही थी। बुमराह को विकेट मिल गया। बुमराह ने जहां वाइड को रोकने के लिए कप्तान हार्दिक से DRS लेने के लिए कहा था और उन्हें विकेट मिल गया। सैम 7 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। 

मुंबई की तरफ से सूर्या ने 53 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या के अलावा रोहित शर्मा ने 36(25) और तिलक वर्मा 34(18)* रन की पारियां खेली। स्काई और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 81 (57) रन जोड़े। सूर्या ने तिलक के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 (28) रन की साझेदारी की। हर्षल पटेल ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2 विकेट करन और एक विकेट कागिसो रबाडा के खाते में गया। 

0/Post a Comment/Comments