आईपीएल 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) की गेंद पर इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया। उन्होंने 108 मीटर का छक्का जड़ दिया। इस मैच को हैदराबाद ने 25 रन से अपने नाम कर लिया।
16वां ओवर करने आये नटराजन ने पहली गेंद फुलर पैड की ओर डाली। कार्तिक ने इस गेंद पर लेग साइड की ओर 108 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। गेंद स्टेडियम की छत से टकराकर वापस आ गयी। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 83(35) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए।
SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाये। था। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 102(41) रन ट्रैविस हेड ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन ने 67(31) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पायी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।A 1⃣0⃣8⃣m monster! 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
The bowlers can finally breathe at the Chinnaswamy as the batting carnage comes to an end! 🥶
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/lclY9rs2Kf
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।
हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।
Post a Comment