IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस हरकत पर BCCI ने सुनाई बड़ी सजा

 


Hardik Pandya : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट की 7 मैचों में तीसरी जीत रही है। जीत के जश्न के बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है, ललखबरों के मुताबिक पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेले गए मैच में हार्दिक को उनकी एक गलती की वजह से सजा दी गई है।

Hardik Pandya पर बीसीसीआई ने लिया एक्शन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बीसीसीआई ने सख्त एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में मुंबई की टीम को स्लो ओवर गति के कारण टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। नियमों के मुताबिक अगर यह गलती दोबारा होती है तो टीम के कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना और अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जो कम हो। तीसरी बार गलती होने पर टीम के कप्तान को एक मैच के लिय बैन किया जा सकता है।

मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम ने सूर्यकुमार यादव के 78 रनों की शानदार पारी और रोहित शर्मा के 36 रन तथा तिलक वर्मा के 34 रनों की नाबाद पारियों की बदौलत टीम ने निर्धारती 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस दौरान पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल ने 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

रोमांचक मुकाबले में पंजाब को मिली हार

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने युवा आशुतोष शर्मा के 28 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी तथा शशांक सिंह के 25 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारियों के बदौलत लक्ष्य को हासिल करने प्रयास किया लेकिन पंजाब किंग्स की टीम टारगेट से पीछे रह गई। पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को 9 रन से हार गई। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

0/Post a Comment/Comments