IPL 2024 में कछुए से भी धीमी चाल चल रहा ये भारतीय गेंदबाज, टी20 वर्ल्ड कप में बनने वाला था बुमराह का जोड़ीदार

 


IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के इस सीजन में कई युवा खिलाड़ी दमदार खेल दिखा रहे है। कुछ तो अपने खेल से टीम इंडिया के लिए टिकट बुक करने पर फोकस किए हुए हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी नए नए रिकॉर्ड बना रहे है। लेकिन अब चर्चा उन खिलाड़ियों की भी होने लगी है, जिसे टीम मालिकों ने करोड़ों की रकम देकर खरीदा है। लेकिन ये खिलाड़ी अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए है। इन्ही में से एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिनको वैसे तो टी 20 वर्ल्ड कप में बुमराह का साथ निभाना था लेकिन अब फॉर्म को देखर इसका बिलकुल उल्टा नज़र लग रहा है।

ये खिलाड़ी IPL 2024 के बाद वर्ल्ड कप से होगा बहार

टीम इंडिया में मियां भाई के नाम से मशहूर और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी मुहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी बहुत ही साधारण नज़र आ रही है। सिराज को देखकर ऐसे लग रहा है की वो अपनी लाइन लेंथ से भटक चुके हैं। सिराज ने इस आईपीएल 2024 में अबतक 5 मैचों में 10.11 की इकॉनमी के साथ कुल 4 विकेट हासिल किए हैं। अपने स्पेल के दौरान उन्होंने 192 रन रन लुटा दिए।

पूजा भट्ट ने पिता महेश को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर सभी का ये मानना है कि वो वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर भी अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे। सिराज को अगर टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में शामिल होना है तो बचे हुए मैचों में अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करना होगा।

IPL 2023 में किया था सहनदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 (IPL 2024) में भकले ही आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई हो लेकिन टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था। आपको बता दें मियां भाई ने इस सीजन कुल 14 मैच खेले थे जसमे उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.52 की रही वहीं इस सीजन उनकी इकॉनमी 10.11 की है ।

0/Post a Comment/Comments