IPL 2024 के बीच में ये 11 खिलाड़ी अपनी टीम को देंगे धोखा, एक साथ अपने देश के लिए होंगे रवाना

 


IPL 2024 : भारत की धरती पर इस वक़्त आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा है। देश-विदेश के कई नामों ने इस बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया है। हर तरफ इस मेगा इवेंट की धूम मची हुई है लेकिन अब ये धूम फीकी पड़ने वाली है। आईपीएल के त्यौहार के बीच सभी टीमों को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 11 खिलाड़ी टीम का साथ बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौटने वाले है। चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर क्यों इन खिलाड़ियों वो वापस जाना पड़ रहा है ।

IPL 2024 के बीच ये खिलाड़ी छोड़ेंगे टीम का साथ

आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के बाद 1 जून से टी२० वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए वर्ल्ड कप से पहले 5 टी२0 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सभी विदेशी खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी निभाने के लिए वापस अपने देश लौट सकते हैं। ये सीरीज बंग्लादेश और जिम्बाबे के बीच 3 मई से 5 मई के बीच खेली जानीं है. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम के सिकंदर राजा और चेन्नई की टीम के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान जैसे खिलाड़ी वापस लौट सकते हैं।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान ही आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टी२0 मैचों की सीरीज 10 से 14 मई तक खेली जानी है जिसके चलते गुजरात टीम से खेलने वाले जोशुआ लिटिल की भी देश वापसी हो सकती है।

IPL 2024 इंग्लैंड के खिलाड़ी देंगे अपनी टीमों को झटका

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सबसे बड़ा झटक इंग्लैंड के खिलाड़ी देंगे। दरसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 22 से लेकर 30 मई तक सीरीज खेली जानी है जिसमें आईपीएल खेल रहे इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी बीच में अपनी-अपनी टीमों को चूना लगा सकते हैं। जिसमें जोस बटलर, रीस टोपली, सैम करण, जॉनी बेयरेस्टो, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ी शामिल है।

IPL 2024 की अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स है पहले नंबर पर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सभी टीमों ने अपने-अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं। हर रात मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल देखने को मिलती है। इस वक़्त रजथान रॉयल्स 4 मैचों में 4 जीत के साथ पहले नंबर पर बानी हुई है। राजस्थान अभी प्लेऑफ में जाने की सबसे बड़ी दावेदार नज़र आ रही है। तो कोलाकात नाइट राइडर्स तीन मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।

0/Post a Comment/Comments