रियान-अर्शदीप समेत 6 खिलाड़ियों की वापसी, केएल राहुल समेत 3 दिग्गज बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

 


T20 World Cup 2024 : संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए इस महीने के अंतिम सप्ताह तक टीम इंडिया के चयनकर्ता रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल का ऐलान कर देंगे। मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के बीच में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के संभावित स्क्वाड को लेकर अपनी भविष्यवाणी बताई है। जिसमें कुछ युवा खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर रहने की संभावना व्यक्त की है।

T20 World Cup 2024 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे का चयन किया जा सकता है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे शिवम दुबे अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने प्रदर्शन से सबको नाराज किया है। जिसके बाद यही कहा जा रहा है की हार्दिक की जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को ही चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकते है।

आईपीएल 2024 में धूम मचा रहा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) जिन्होंने इस साल के शुरुआत में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेली गई 3 टी20 मैचों की शृंखला में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब आईपीएल 2024 में भी लाजवाब प्रदर्शन कर रहे है,उन्होंने इस सीजन 5 मैचों में 44 की औसत से 176 रन बनाए है। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए कहा रहा है की वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते है।

ऐसा रहा है टी20 करियर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे के आईपीएल 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनके आँकड़े जबरदस्त रहे है। उन्होंने 21 मैचों की 14 पारियों में 39.43 की औसत से 276 रन बनाए है। वहीं गेंदबाजी के औरान उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए है,शिवम दुबे को तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है। इसी वजह से फैंस का यह मानना है की शिवम दुबे को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए।

0/Post a Comment/Comments