टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे ये 5 खिलाड़ी, IPL 2024 में हुए फ्लॉप, अपनी टीम को लगाया करोड़ों का चूना

 


T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  का आयोजन जून में होना है। उससे ठीक पहले आईपीएल खेला जा रहा है। 22 मार्च को लीग की शुरुआत हुई थी। इस महीने के अंत में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट के बाद से भारत ने वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में इन स्टार खिलाड़ियों की फॉर्म भारत के लिए चिंता है। आज हम आपको उन्हीं 5 खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी फॉर्म के चलते वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकते है।

T20 World Cup 2024 में इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह

आईपीएल 2024 में अपनी फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में जगह पाना बेहद मुश्किल है। राहुल के लिए उनका स्ट्राइक रेट जी का जंजाल बना हुआ है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में अबतक 4 मैचों में 128.57 के मामूली स्ट्राइक रेट के साथ 126 रन बनाए हैं। इस रेस में केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी बने हुए हैं। अय्यर ने इस इस सीजन अबतक 4 मैचों में 131.88 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 91 रन बटोरें हैं ।

टीम इंडिया के आलराउंडर अक्सर पटेल की टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने की उमीदों पर भी पानी फिर सकता है। बापू के नाम से मशहूर अक्सर ने इस टूर्नामेंट अबतक 5 मैचों में 51 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 4 विकेट चटकाएं हैं। साथ ही मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा को वर्ल्ड कप टीम से महरूम रहना पड़ सकता है। जहाँ ईशान ने अब तक 4 मैचों में 92 रन बनाये हैं वहीं जितेश ने 5 मैचों में 77 रन बटोरे हैं।

T20 World Cup 2024 में दिखेगी रोहित-विराट की जोड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली का होना भी लगभग तय मन जा रहा है। किंग कोहली आईपीएल 2024 में शानदार लय में चल रहें हैं। कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट अबतक 5 मैचों में 146.30 की स्ट्राइक रेट से 316 रन निकले हैं। इस खिलाड़ी का टी20 में अलग योगदान होगा। विराट रोहित के साथ ओपन भी कर सकते है और नंबर 3 पर आकर मिडिल आर्डर में मजबूती भी ला सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments