T20 World Cup 2024 : जून में संयुक्त राज्य अमेरिका एवं वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के दल में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिल सकती है? इसको लेकर प्रशंसकों तथा क्रिकेट पंडितों के बीच में खूब चर्चा की जा रही है। मेगा ईवेंट में टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल-ऋषभ पंत में से कौन भूमिका निभा सकता है, इसको लेकर फैंस अपनी-अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है।
T20 World Cup 2024 में ये खिलाड़ी बनेगा विकेटकीपर?
भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है। इस दौरान ऐसी खबरें आई थी की इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर रहे स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यी दल में जगह मिल सकती है। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 15 महीनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल किया है।
IPL 2024 में किया है शानदार कमबैक
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.33 औसत से 194 रन बनाए है। उनको लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है की वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है। जिसके बाद फैंस का यह कहना है की ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम की ताकत और बढ़ जाएगी। बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ-साथ यह बल्ले से भी कमाल करने की काबिलियत रखते है।
टी20 करियर में लगा चुका है रनों का अंबार
भारतीय टीम (Team India) के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कार दुर्घटना में घायल होने के 15 महीनों बाद आईपीएल 2024 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। इस दौरान वह बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे है, जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है की यह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए जा सकते है। ऋषभ पंत के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 66 मैचों की 56 पारियों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए है।
Post a Comment