भारत को मिला बुमराह-सिराज से तेज रफ्तार का बॉलर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए करेगा डेब्यू!

 


T20 World Cup 2024 : इस महीने के अंत में टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है, इस दौरान कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज का भारतीय टीम के दल में चयन हो सकता है। प्रशंसकों के मुताबिक टीम इंडिया का यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने बेहतरीन खेल से भारत को खिताब जिताने में मददगार साबित हो सकता है।

IPL 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी से जीता सब का दिल

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav), जो की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा है। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से केवल दो मुकाबलों में ही सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस दौरान उन्होंने दोनों मैचों में ही तेज गति के साथ सटीक लाइन एवं लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए दोनों मुकाबले में 3-3 विकेट लेकर लखनऊ को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी कारण फैंस का यह कहना है की मयंक यादव को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जा सकता है।

T20 World Cup 2024 में हो सकते है कारगर

फैंस के मुताबिक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 150 kph की गति के साथ बेहतरीन लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने वाले भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया में चयन होता है तो वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है। उन्होंने पहले दो मैचों में ही अपने बलबूते अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत दिलाने में अपना विशेष योगदान दिया। जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टी20 क्रिकेट में ऐसा रहे है आँकड़े

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हुए 3 मैचों की 3 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए है। इस दौरान तीसरे मैच में एक ओवर फेंकने के बाद ही वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। उनके सम्पूर्ण टी20 क्रिकेट पर नजर डालें तो उन्होंने 12 मैचों में गेंदबाजी के दौरान 18 विकेट हासिल किए है। प्रशंसकों एवं कई क्रिकेट एक्सपर्ट का यह मानना है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम चयन से पहले वह अगर फिट होते है तो उनके नाम की चर्चा हो सकती है।

0/Post a Comment/Comments