WPL 2024: बदकिस्मती का शिकार हुई गुजरात की कप्तान मूनी, दिल्ली के खिलाफ इस तरह हो गयी बोल्ड, देखें Video

 


वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 में शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) को 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। ये लीग स्टेज का आखिरी मैच है और प्लेऑफ की रेस से गुजरात पहले ही बाहर हो चुकी हैं। वहीं दिल्ली पॉइंट्स टेबल में ये मैच जीतकर टॉप पर बने रहना चाहेगी। 

पारी का पहला ओवर करने आयी मारिजाने कैप ने मूनी को गुड लेंथ पर छठी गेंद लेग स्टंप की ओर डाली। मूनी ने गेंद को उसी दिशा में धकेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले पर नहीं आयी और पैड पर लगकर टप्पा खाकर मिडिल और लेग स्टंप पर जा टकराई। गुजरात की कप्तान मूनी 0(5) के स्कोर पर निराश होकर लौट गयी। वो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन आखिरी मैच में बदकिस्मती का शिकार हो गयी। 

गुजरात की कप्तान मूनी ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम बल्लेबाजी करेंगे। पिछली बार की तरह ही, यह हमारे लिए काम कर रहा है, बोर्ड पर रन बना रहे है और उसका बचाव कर रहे है। हमने कुछ सीख ली है, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है हमने कुछ सुधार किए हैं। हम गौरव के लिए खेलने जा रहे हैं, हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।"

गुजरात जायंट्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लॉरा वोल्वार्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप। 

दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि। 

0/Post a Comment/Comments