पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सोमवार (25 मार्च) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawat Catch) ने चार कैच लपके। अनुज पहले विकेटकीपर बने हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए एक आईपीएल पारी में चार कैच लपके हैं। यश दयाल द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर में अनुज ने सैम कुरेन का बेहतरीन कैच लपका, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Athletic Anuj!A sharp catch behind the stumps from @RCBTweets wicketkeeper-batter as #PBKS reach 154/6 with 8 balls to goHead to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/3snw3syupr— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
बता दें कि एक आईपीएल पारी में बतौर विकेटीकपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कुमारा संगाकारा के नाम है, जिन्होंने 2011 में आरसीबी के खिलाफ विकेट के पीछे पांच कैच लपके थे। इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट, पार्थिव पटेल, ए वैन वीक,नमन ओझा, क्विंटन डी कॉक, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा और रहमानुल्लाह गुरबाज और अब अनुज ने विकेटकीपर के तौर पर 4 कैच लपकने का कारनामा किया रहै।
आईपीएल 2022 के ऑक्शन में आरसीबी ने अनुज को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वो दो सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। इस सीजन वह दिनेश कार्तिक की जगह शुरूआती मुकाबले से ही विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।
Post a Comment