VIDEO: बांग्लादेश खिलाड़ियों ने पार की सभी हदें, हेलमेट फेंककर किया सीरीज जीतने का सेलिब्रेशन

 


Bangladesh Cricket Team : हाल ही में बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे शृंखला में बांग्लादेश की टीम ने 2-1 के अंतर से श्रीलंका को हराकर शृंखला पर कब्जा कर लिया है। अंतिम मैच में बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने श्रीलंका के विरुद्ध चौका लगाकर टीम को जीत दिला दिया,इस जीत के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने शृंखला पर कब्जा कर लिया जिसके बाद वह हेलमेट फेंककर जश्न मनाते दिखे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मनाया अलग तरह का जश्न

बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई 3 वनडे मैचों की शृंखला का समापन हो गया है,मेजबान बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने श्रीलंका को अंतिम वनडे मैच में 4 विकेट से हारने के साथ ही शृंखला भी जीत लिया है। बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने चौका लगाकर टीम को विजय दिलाई।

ट्रॉफी जीतने के बाद जब बांग्लादेश की टीम जश्न मना रही थी,उस दौरान मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने हेलमेट फेंककर जश्न मनाते नजर आयें। फैंस का यह मानना है की वह विश्व कप 2023 के दौरान एंजेलो मैथ्यूज के टाइमाउट होने वाले दृश्य को दोहराते हुए नजर आए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का जश्न मनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें Bangladesh Cricket Team के जश्न मनाने का वायरल वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जनिथ लियांगे के 110 रनों की नाबाद पारी और चारिथ असलंका की 37 रन और कप्तान कुसल मेंडिस के 29 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत श्रीलंका ने मेजबान बांग्लादेश के सामने 235 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) की ओर से तस्कीन अहमद से सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) की तंज़िद हसन के 84 रनों की शानदार पारी और रिशाद होसेन के 18 गेंदों में नाबाद 48 रन तथा मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के नाबाद 37 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत मुकाबले को 58 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया।

0/Post a Comment/Comments