रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) ने बीते सोमवार (25 मार्च) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला था। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला गरजा था और उन्होंने 49 गेंदों पर शानदार पारी खेलकर 77 रन बनाए थे। इसी बीच एक फैन विराट को गले लगाने के लिए मैदान के अंदर कूद आया जिसके बाद फैन ने विराट के पैर छूए और उनसे गले मिला। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो डराने वाला है और इस घटना से जुड़ा दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट फैन की हुई कुटाई
दरअसल, विराट कोहली के फैन ने मैदान के अंदर कूदकर विराट को करीब से देखकर उनसे मिलने का अपना सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी भी फैन को डरा देगा।
जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुरक्षाकर्मी विराट कोहली के फैन को ग्राउंड से बाहर लेकर जाते नज़र आए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाद में दो-तीन लोग मिलकर दोषी फैन को जमकर पिटते हैं। वो विराट कोहली के फैन को लात घूसे मारते कैमरे में कैद हुए हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना को शर्मनाक कह रहे हैं। लोगों को मानना है कि सुरक्षाकर्मियों को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। बल्कि वो शख्स पर जुर्माना लगा सकते थे या फिर पुलिस को दे सकते थे।The fan who obstructed the field to meet Virat Kohli was beaten up black and blue.
— Sameer Allana (@HitmanCricket) March 27, 2024
Thoughts?pic.twitter.com/BZ4SKI6f5d
आपको बता दें कि बीते समय में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली है जिसमें कोई दर्शक किसी क्रिकेटर से मिलने के लिए बीच मैदान पर कूद जाते हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं बढ़ रही है जो कि क्रिकेटरों की सुरक्षा से जुड़ी चिंता का कारण है।A fan hugging & touching the feet of Kohli. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2024
- Kohli is an emotion for fans...!!!pic.twitter.com/NKTdXbVnNG
Post a Comment