दो हिस्सों में बंटी MI, जानें कौन रोहित शर्मा की टीम में हुआ शामिल, तो ये खिलाड़ी कर रहे हैं हार्दिक की जी हुजूरी

Mumbai Indians : आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के 8 वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई,जिसमें हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 277 रन जड़ दिए। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मैच 31 रनों से हार गई। इस बीच ऐसी खबरे सामने आ रही है की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दो गुटों में बंट गई है,आगे हम इस खबर पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

दो गुटों में बंटी Mumbai Indians की टीम

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद 5 बार खिताब विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है की हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई की टीम दो गुटों में बंट गई है। खबरों के अनुसार धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा समेत कुछ खिलाड़ी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के गुट में शामिल है।

जबकि ईशान किशन के साथ कुछ खिलाड़ी कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ एक गुट में है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है की टीम के मालिकों का आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे स्टार ऑलराउंडर कप्तान हार्दिक पांड्या को समर्थन प्राप्त है।

हार्दिक पांड्या की हो रही है जमकर आलोचना

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खूब आलोचना हो रही है। इस सीजन के पहले दो मैचों में टीम को मिली हार के बाद फैंस हार्दिक की खराब कप्तानी को लेकर आलोचना कर रहे है। हालांकि प्रशंसकों ने आईपीएल 2024 नीलामी के ठीक पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाए जाने पर भी टीम प्रबंधन से नाराजगी जताई थी।

उस समय सोशल मीडिया पर मुंबई की टीम को खूब ट्रोल किया था और फ्रेंचाईजी के सोशल मीडिया अकाउंट को लाखों लोगों ने अनफॉलो कर दिया था। फैंस की नाराजगी आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने के बाद भी दिख रही है,हार्दिक पांड्या को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments